Farmers Protest: Shahjahanpur Border पर Haryana Police और किसानों के बीच झड़प | वनइंडिया हिंदी

2021-01-03 611

The Haryana Police on Thursday used a water cannon and tear gas as farmers on tractor-trailers broke through barricades at the Shahjahanpur border with Rajasthan, trying to push towards the national capital. While farmers on around 25 tractor-trailers pushed past the Haryana Police barriers, others stayed behind on the Rajasthan side of the Shahjahanpur-Rewari border, police said.

दिल्ली में लगातार 39 दिन से किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच आंदोलनाकरी किसानों का साथ देने के लिए किसानों का जत्था लगातार दिल्ली कूच कर रहा है. जिसे हरियाणा पुलिस रोकने की कोशिश भी कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी का माहौल देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि हालात को काबू करने के लिये पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े हैं.

#FarmersProtest #ShahjahanpurBorder #HaryanaPolice #OneindiaHindi

Videos similaires